बरेली। कोरोना संक्रमितों की संख्या ने रविवार को भी दहशत में ला दिया। 24 घंटे में 513 संक्रमित निकले। जबकि चार संक्रमितों की मौत हो गई। इतनी संख्या तब है। जब लॉकडाउन की वजह से लोग घरों में रहे और जांच कराने नहीं पहुंचे। संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है। लॉकडाउन लगने के बावजूद संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कोरोना संक्रमण से बचाव में की जाने वाली लापरवाही अनियंत्रित होती जा रही है। शनिवार को जहां कोविड-19 वायरस की चपेट में 838 लोग आए थे। रविवार को लाकडाउन होने के चलते कम ही लोग जांच कराने पहुंचे। हालांकि विभाग कुछ लोगों की रिपोर्ट अपडेट नहीं कर पाया।रिपोर्ट के अनुसार इफको अस्पताल के आठ लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। एसडीएम बहेड़ी कंपाउंड और डीएम आवास में भी संक्रमित निकले हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. रंजन गौतम के अनुसार रविवार को 513 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्थितिवार कोविड अस्पताल व होम आइसोलेशन में मरीजों को भर्ती किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार जिले में निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे चार संक्रमितों की मौत हो गई। जिसमें चुनाव ड्यूटी में तैनात फरीदपुर डायट के प्रोफेसर, मीरगंज निवासी एक महिला, कपड़ा व्यापारी व किला निवासी एक संक्रमित की मौत हुई है।
24 घंटे के अंदर बाला जी मंदिर, नवादा शेखान, इंद्रा पुरम, गंगा नगर, रामचंद्रपुरम, माधोबाड़ी, हरुनगला, गांधीपुरम, अशियाना रेजिडेंसी, लक्ष्मीपुरम, महावीर कुंज, भूड़, कोहारापीड़, कर्मचारी नगर, बिहारीपुर, महानगर कालोनी, मिनी बाईपास, अंबिका आवास, राजा विहार, शास्त्री नगर, गुलाब नगर, मेगा सिटी, जनकपुरी, स्वरुप नगर, कुसुम नगर, मिनी बाईपास, रामपुर, लोधीपुर, संत नगर, सैनिक कालोनी, हाइडिल कालोनी, नेकपुर, सिविल लाइंस, सीबीगंज, कानून गोयल, मंडल विहार, सदर, पुराना शहर, मढ़ीनाथ, बल्लिया, कृष्णा नगर, साहुकारा, केशवपुरम, एकता नगर, आलमगिरी, पटेल नगर, र्कीति नगर, राजेंद्र नगर, मानसरोवर गार्डन, नरकुलागंज, नकटिया, भोजीपुरा, इफ्को, भरतौल, ब्रहमपुरा, मुंशी नगर, विकास भवन, पंजाबपुरा, करगैना, आशीष रॉयल पार्क, आकाशपुरम में संक्रमित निकले हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.