हरिओम उपाध्याय
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पिछले 24 घंटे के अंदर प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 34,379 नये मामले आये हैं। इस दौरान 195 लोगों की जान भी चली गयी। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि राज्य में इस समय 2,59,810 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। प्रदेश में विगत 24 घंटों में 16,514 लोग तथा अब तक कुल 7,06,414 लोग ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश में 2,05,000 लोग होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि जो लोग होम आइसोलेशन में हैं और डाॅक्टर की सलाह लेना चाहते हैं, तो वे हेल्पलाइन नं0 18001805146 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि संक्रमण इस समय तीव्र गति पर है। जो लोग होम आइसोलेशन में रह रहे हैं। उन्हें गम्भीरता और कड़ाई के साथ कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करना होगा। अगर आप लोग होम आइसोलेशन में है और आपके परिवार में एक से अधिक लोग संक्रमित हैं तो आपके पास अलग रूम और अलग वाॅशरूम की व्यवस्था होनी चाहिए और जो संक्रमित नहीं है, वे अलग वाॅशरूम का इस्तेमाल करें। जो व्यक्ति संक्रमित है और वह घर से बाहर जाते हैं तो उनके ऊपर उत्तर प्रदेश महामारी अधिनियम के तहत दण्डनीय अपराध है, जिसके तहत कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.