रविवार, 4 अप्रैल 2021

गाजियाबाद: बीजेपी ने की 'मिशन 2022' की शुरुआत

अश्वनी उपाध्याय     

गाजियाबाद। पंचायत चुनाव के आगाज़ से ही भाजपा अपने मिशन 2022 के चुनावी मोड में आ चुकी है। जिलें में बीजेपी ने मिशन 2022 की शुरुआत की है। इसका नजारा भाजपा संगठन के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने टीम के साथ पंचायती चुनाव के प्रत्याशी के नामांकन व मंडल की संगठनात्मक कामकाजी बैठक कराकर दिया। 

नंदग्राम मंडल ने स्थानीय बी आर फार्म हाऊस में बैठक की। यह बैठक सेक्टर संयोजकों व सेक्टर प्रभारियों को लेकर पहली ऐसी बैठक थी। जिसमें केवल सेक्टर संयोजक व प्रभारी ही बुलाए गए थे। भाजपा इस बार चुनावी मॉनिटरिंग व्यवस्था के अंतर्गत अनुभवी कार्यकर्त्ताओं ने नीचे की व्यवस्था संभाली है। जिसका पूरा लाभ सेक्टर और बूथ के कार्यकर्ता को मिलेगा। 

बैठक के दौरान मंडल के प्रभारी संजय कश्यप ने सभी सेक्टर व बूथों की यथास्थिति का ब्यौरा अध्यक्ष संजीव शर्मा को दिया। इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष संजीव शर्मा ने पार्टी संगठन का हवाला देते बताया, कि संगठन के द्वारा 6 अप्रैल को भाजपा स्थापना दिवस को बूथ बूथ जाकर मनाते हुए 2022 का चुनावी शंखनाद करेंगे। सभी सेक्टर संयोजको और प्रभारियों को संगठन के द्वारा मिले निर्देश के अनुसार भूत अध्यक्ष व समिति के सभी कार्यकर्ताओं को कल्याण में मोड में लाने का काम करना है।

 उन्होंने यह भी बताया, कि सेक्टर को शक्ति केंद्र की संज्ञा देकर संबोधित किया जाएगा इसलिए आगे से सेक्टर संयोजक सेक्टर प्रभारी शक्ति केंद्र संयोजक शक्ति केंद्र प्रभारी होंगे। मंडल अध्यक्ष पंकज राय ने की। इस अवसर पर महामंत्री राजेश त्यागी पप्पू पहलवान, प्रेम त्यागी, प्रदीप चौधरी, कौशल शर्मा, सोनिका गौड़, नीतू सिंह, गीता नामदेव,प्रमोद सिसोदिया, पंकज भारद्वाज, गोल्डी त्यागी,डॉ.विजय उपाध्याय, सुदेश नागर, राजीव सिंह आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...