शनिवार, 3 अप्रैल 2021

अवैध शराब बेचते हुए 2 अरेस्ट, 63 पव्वे जब्त किएं

रायपुर। अवैध शराब बेचने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 63 पव्वे देशी शराब जब्त की है। मिली जानकारी के अनुसारी राखी थाना पुलिस ने मुखबीर की सुचना पर 1 अप्रैल को दोपहर ग्राम तर्रा नहर पूल के पास अवैध शराब बेचने की सूचना पर मौके पर पहुंच घेराबंदी कर आरोपी के पास से एक थैला में रखा 31 पौव्वा देशी अवैध शराब कीमत 2790 रुपये जब्त की है। 

पकड़े गए आरोपी से नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम धन्नू धृतलहरे 38 वर्ष पिता बुधारू घृतलहरे निवासी तर्रा नवागांव थाना राखी बताया। इसी तरह ग्राम पौता निवासी धनेश्वर रात्रे द्वारा अवैध रूप से शराब रखकर सतनाम चौक के पास बिक्री करने की सूचना पर राखी पुलिस ने रेड की कार्रवाही कर घेराबंदी के दौरान एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 32 पौव्वा देशी अवैध शराब कीमत 2880 रुपये एक प्लास्टिक के थैला में रखा मिला। 
आरोपी का नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम धनेश्वर रात्रे 23 वर्ष पिता जेठू राम रात्रे निवासी पौता थाना राखी बताया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34-2 के तहत अपराध कायम कर हिरासत में ले लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...