सोमवार, 26 अप्रैल 2021

2 पालियों में 1008 कर्मियों को किया गया प्रशिक्षित

कौशाम्बी। त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत चुनाव 2021 की तैयारियों में सोमवार को ओसा नवीन मण्डी में मतगणना सहायक व प्रेक्षक को प्रशिक्षण दिया गया। दो पालियों में 1008 कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। 172 टेबिलों पर 86 न्याय पंचायतों का मतगणना किया जायेगा। प्रत्येक न्याय पंचायत में दो टेबिल लगायी जायेगी। जिसमें सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित मतदान कर्मी मतगणना का कार्य करेंगे प्रशिक्षण के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी, डायट प्रधानाचार्य मौजूद रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार सिंह के निर्देश पर मतगणना प्रशिक्षण प्रथम पाली व द्वितीय पाली में 1008 मतगणना कर्मी को प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर राकेश सिंह व विकास पाण्डेय ने बताया कि प्रत्येक न्याय पंचायत में दो टेबिलें लगेगी प्रत्येक टेबिल पर एक गणना प्रेक्षक तीन गणना सहायक एक चर्तुथ श्रेणी कर्मचारी तथा एक सहायक निर्वाचन अधिकारी की तैनाती की गयी है। मास्टर ट्रेनर श्री सिंह ने बताया कि चारों पदों के लिए मतगणना एक साथ होगी। बूथवार मतपेटिकाऐं स्ट्रांग रूम से निकाली जायेगी टेबिल पर बैलेट बाक्स से मतपत्र सावधानी के साथ निकाला जायेगा। इसके बाद ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत जिला पंचायत तथा प्रधान के वोटों का पचास-पचास की गड्डी बनायी जायेगी। इसके बाद वार्ड के हिसाब से छटनी किया जायेगा। संदिग्ध मतपत्रों को बड़ी सावधानी के साथ जांच कर के रद्द किया जायेगा। जिन मतपत्रों के पीठासीन के हस्ताक्षर नहीं होगें निरस्त मतपत्र माना जायेगा। मास्टर ट्रेनर ने आगे बताया कि ग्राम पंचायत सदस्य के प्ररिणाम की घोषणा सहायक निर्वाचन अधिकारी करेगें जबकि क्षेत्र पंचायत व प्रधान की घोषणा ब्लाक स्तर पर रिटर्निंग ऑफिसर करेगें। जिला पंचायत सदस्य प्ररिणाम की घोषणा जिला मुख्यालय पर नियुक्त रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा किया जायेगा जिले के आठो विकास खण्डो पर निर्धारित मतगणना स्थल पर सुबह 8 बजे से मतगणना कार्य शुरू होगा। जो मतगणना खत्म होने तक जारी रहेगा।
उज्ज्वल केशरवानी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...