अश्वनी उपाध्याय
गाज़ियाबाद। चारों ओर मचे कोरोना के हाहाकार के बीच 159 मरीजों ने कोरोना को मात दी। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 585 नए मरीज मिले और 10 मरीजों की जान भी गई। अब गाज़ियाबाद में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 5841 हो गई है। जिले में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 138 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिला प्रशासन ने गाज़ियाबाद के 34 निजी अस्पतालों में कोविड-19 के इलाज की सुविधा दी हुई है। इसके बावजूद भी जिले के किसी भी अस्पताल में बेड की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। इसका बड़ा कारण है कि दिल्ली, नोएडा के अलावा उत्तर प्रदेश के कई जिलों से मरीज इलाज के लिए गाज़ियाबाद में आ रहे हैं। ये वे मरीज हैं, जो पैसे के बल पर या फिर अधिकारियों के बीच अपनी पहुँच के कारण गाज़ियाबाद में भर्ती हो रहे हैं। जबकि गाज़ियाबाद के निवासी अपने संक्रमित परिजनों को लेकर दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.