अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। कार्यकारी मुख्य चिकित्सा ने आज जिला स्थित शांति मुकंद हॉस्पिटल के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे 10 प्रतिशत बेड्स जिला कोविड कंट्रोल रूम द्वारा बताए गए मरीजों को देने के आदेश दिए। आपको बता दें कि जिलाधिकारी ने जिले के सभी कोविड अस्पतालों को अपने यहाँ 10 प्रतिशत बेड्स उन मरीजों के लिए आरक्षित करने को कहा था जो कलेक्ट्रेट स्थित कोविड कंट्रोल रूम में अपना रजिस्ट्रेशन करते हैं। इनमें से ज़्यादातर वे गरीब मरीज होते हैं। जो महंगे अस्पतालों में बिस्तर हासिल करने में असमर्थ हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी मिथलेश कुमार ने आज अस्पताल के औचक निरीक्षण में पाया कि शांति गोपाल हॉस्पिटल जिलाधिकारी के आदेशों का उल्लंघन कर रहा था। इतना ही नहीं हॉस्पिटल में बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण में भी बहुत सी कमी पाई गईं। सीएमओ द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि यदि अस्पताल ने भविष्य में नियमों का पालन नहीं किया तो उसका लाइसेन्स निरस्त कर दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.