मंगलवार, 13 अप्रैल 2021

सीजी: 10 दिनों के लॉकडाउन का आज पहला दिन

अंबिकापुर। जिले में 10 दिनों के लॉकडाउन का मंगलवार को पहला दिन हैं। जिला प्रशासन सम्पूर्ण लॉकडाउन को सफल बनाने कमर कस चुका हैं। इसी संबंध में सरगुजा पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाएगा। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी तमाम तैयारियां पूरी कर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान शहर में तीन लेयर में नकाबन्दी की व्यवस्था की गई है। पहले लेयर में शहर के आउटर में चिन्हाकिंत मार्गों पर 8 फिक्स पॉइंट बनाई गई हैं, जो शहर में प्रवेश द्वार के रूप में होंगे। दूसरे लेयर में शहर के अंधरूनी इलाकों के सभी चौक-चौराहों पर 18 फिक्स पॉइंट बनाई गई हैं और 6 पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई हैं। आवश्यकता अनुसार यह पेट्रोलिंग विभीन्न जगहों पर पहुँचकर हालात को काबू करने में कारगर होंगी। इसके प्रभारी सीएसपी अंबिकापुर होंगे। इस दौरान करीबन 300 जवानों की तैनाती की गई है। जो अलग-अलग पाले में ड्यूटी करेंगे। शहर के बाहरी और अंधरूनी इलाकों में तैनात पुलिस के जवानों के अलावा पटवारी, तहसीलदार, आरआई भी संयुक्त रूप से रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...