अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों की अवधि में जनपद में 108 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। इस अवधि में एक महिला की मौत के बाद अब गाज़ियाबाद में कोरोना संक्रमण के चलते मरने वालों की संख्या अब 103 हो गई है।
जिले में अब 526 सक्रिय मरीज हैं। वैशाली सेक्टर पांच में रहने वाली अस्सी वर्षीय एक महिला 29 मार्च को संक्रमित हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें कोविड एल-2 संतोष अस्पताल में भर्ती करा दिया। बुधवार देर रात को उनकी हालत खराब हो गई।
सांस लेने में परेशानी होने पर महिला को वेंटिलेटर पर ले जाया गया। चिकित्सकों ने देर रात को उन्हें मृत घोषित कर दिया। संतोष अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ. मिथलेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला पहले से ही शुगर और सांस रोग से पीड़ित थीं। वर्तमान में कोरोना के 442 सक्रिय केस हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.