अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। अप्रैल में 10 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में अगर अप्रैल में आप कोई बैंक संबंधी कार्य करने जा रहे हों तो बैंकों में छुट्टी की ये लिस्ट देख लें। कहीं ऐसा न हो जिस दिन आपका बैंक जाने का मन हो और उसी दिन बैंक की छुट्टी निकल जाए। ऐसे में हर व्यक्ति को परेशानी तो होती ही है। अप्रैल 2021 में वीकेंड्स और त्यौहार समेत 10 दिन बैंक बंद रहेंगे। इन 10 दिनों के अलावा कुछ राज्यों में क्षेत्रीय स्तर पर भी 5 दिन बैंक बंद रहेंगे। अप्रैल के शुरुआती 4 दिनों में बैंक की शाखाएं केवल एक दिन ही खुलेंगी। 1 अप्रैल यानी कि आज बैंक अकाउंट क्लोजिंग के चलते शाखाएं बंद रहेंगी। फिर 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे और फिर 4 अप्रैल को रविवार है। यानी 1 से 4 के बीच केवल 3 अप्रैल को बैंक खुलेंगे।
गजेटेड छुट्टियों पर देश भर के बैंक बंद रहते हैं। वहीं उन छुट्टियों के अलावा केंद्रीय बैंक आरबीआई के मुताबिक गुड फ्राइडे, डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती और राम नवमी पर अधिकतर राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत आरबीआई द्वारा अधिसूचित छुट्टियों की सूची जारी की जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.