मंगलवार, 16 मार्च 2021

कौशाम्बी: ओवरब्रिज का डीएम ने किया निरीक्षण

कौशाम्बी। जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने मंगलवार को सिराथू में बन रहे ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सेतु निगम द्वारा कराये जा रहे नाली के निर्माण कार्य में लापरवाही बरतते हुए पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए 20 दिन के अन्दर नाली के निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्माण कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होने नाली में पड़ने वाले विद्युत पोलो को अन्यत्र शिफ्टिंग कराये जाने का निर्देश अधिशासी अभियंता विद्युत को दिया है। साथ ही साथ पानी सप्लाई की पाइप लाइन के कार्य में सिथिलता बरतते हुए पाये जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए 20 दिन के अन्दर कार्य को पूर्ण कराये जाने का निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सिराथू को दिया है। जिलाधिकारी ने ओवरब्रिज के निर्माण कार्य को बिना किसी हीला हवाली और मानक के अनुरूप समय से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सिराथू प्रखर, उत्तम अधिशासी अभियंता सेतु निगम सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सन्तलाल मौर्य 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड की टीम अगले कुछ महीनों के अंदर ...