रविवार, 7 मार्च 2021

वाराणसी: गंगा के लिए चलाया सफाई 'महाअभियान'

वाराणसी। गंगा के 84 घाटों की सफाई के लिए जिला प्रशासन के कर्मचारी और समाज सेविकों ने महा अभियान की शुरुआत कर दी है।
रविवार को सुबह सात से आठ बजे तक गंगा घाटों की सफाई की गई। गंगा से कूड़ा निकालकर बाहर रखा गया। वहां से कूड़ा निस्तारण प्लांट भेज दिया। जिला प्रशासन की ओर से गंगा सफाई अभियान में श्रमदान किया गया है। अभियान में सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और स्वयंसेवक गंगा घाट पर श्रम दान करने में लग गए हैं। सफाई अभियान के लिए 20 सेक्टर और 10 जोन बनाए गए हैं। इसके आधार पर सभी को जिम्मेदारी दी गई है।
जिला विकास अधिकारी राजेश यादव ने बताया कि गंगा सफाई अभियान के लिए विभाग की ओर से सभी को सूचना भेज दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गंगा स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने प्रथम चरण में संत रविदास घाट से राजघाट तक के 84 घाटों पर रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया जिसका नेतृत्व वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल तथा जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने किया।

इस कार्यक्रम में सभी विभाग के अधिकारियों ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया ।अस्सी घाट पर कार्यक्रम का संचालन सृजन सामाजिक संस्था के चेयरमैन अनिल सिंह ने किया तथा रैली निकालकर जागरूकता अभियान भी चलाया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एनपी सिंह ने घाटों पर स्वच्छता अभियान का निरीक्षण किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...