बहेड़ी। गांव डांडी अभयचंद स्थित स्थानीय भाकियू नेता रवि ढाका के आवास पर शनिवार देर रात पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने नये कृषि कानूनों को लेकर केन्द्र सरकार के हठधर्म पर नाराजगी जताते हुए आंदोलन जारी रखने की बात कही। रविवार सुबह पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों द्वारा किसान आंदोलन का समर्थन किया जाना उन दलों की मजबूरी है। वरना, कौन सा मुंह लेकर वे भविष्य में किसानों से वोट मांगने जाएंगे।
उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में सरकार को आंदोलन पर हावी नहीं होने दिया जाएगा। टिकैत से यह पूछे जाने कि इसेनशियल कमोडिटी अमेंडमेंट एक्ट जो नये कृषि कानूनों का ही एक हिस्सा है। उसे लेकर तो पार्लियामेंट द्वारा गठित की गई तीस सांसदों की स्टैंडिंग कमेटी ने तो उक्त एक्ट का पालन किए जाने की बात कही है। इस कमेटी में भाजपा के अलावा आम आदमी पार्टी, एनसीपी, तथा कांग्रेस समेत 13 राजनीतिक दलों के सांसद शामिल हैं। जबकि, ये दल किसान आंदोलन का समर्थन भी करते आ रहे हैं। ऐसे में एक तरफ कानून का समर्थन और दूसरी तरफ आंदोलन का पक्षधर होना किसानों के साथ छल करके आंदोलन की धार कमजोर नहीं की जा रही है। इस सवाल पर उन्होंने एक मिनट खामोशी बरतकर किसानों के साथ छल होने की बात स्वीकारी। पत्रकार वार्ता के बाद वे साथियों संग अमरोहा को रवाना हो गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.