मंगलवार, 9 मार्च 2021

सोनू ने बहन के लिए भेजी अगरबत्ती बनाने की मशीन

मनोज सिंह ठाकुर 
मुंबई। कोरोना वायरस के कारण बीते साल हुए लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों की मदद करके लोगों का दिल जीता। उन्हें इस दौरान गरीबों के मसीहा और दरियादिल सोनू जैसे नाम मिले। अब लॉकडाउन खत्म हुए भले ही महीनों बीत चुके हैं। लेकिन सोनू सूद की दरियादिली थमने का नाम नहीं ले रही। एक बार फिर ट्विटर पर बिहार की एक बहन की गुहार पर सोनू ने उन्हें अगरबत्ती बनाने की मशीन भेजकर लोगों का दिल जीत लिया है। इस बार सोनू से मदद मांगने वाली लड़की ज्योति ने उन्हें अपना भाई बना लिया है। चलो अब बिहार में अगरबत्ती भी बनाकर देख लेते हैं। आपकी अगरबत्ती बनाने के मशीन भेज रहा हूं। पहला पैकेट मुझे देना। बिहार की रहने वालीं ज्योंंति ने अपने ट्वीट में लिखा है। सोनू सूद भैया, मेरा नाम ज्योति है। और मैं बिहार की रहने वाली हूं। आप हर किसी की मदद कर रहे हैं। मेरी भी थोड़ी मदद कर दीजिए। मुझे अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए एक अगरबत्ती मेकिंग मशीन चाहिए। ताकि, मैं अपने परिवार का और अपने बच्चों की भूख मिटा सकूं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...