मंगलवार, 9 मार्च 2021

अभियान: कोविड-19 का दूसरा टीका लगवाया गया

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, जनपद कवीन्द्र प्रताप सिंह द्वारा प्रयागराज के केंद्रीय चिकित्सालय (उ.म.रे) में कोविड-19 टीकाकरण अभियान में कोविड - 19 का दूसरा टीका लगवाया गया। इस अवसर पर चिकित्सकों की टीम को धन्यवाद दिया गया और आमजनों/पुलिसकर्मियों से अपील की गयी, कि सभी टीकाकरण के प्रति जागरूक हो और टीका अवश्य लगवाएं। आईजी रेंज प्रयागराज कवीन्द्र प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि टीका लगवाने के बाद टीके से किसी प्रकार का कोई दर्द नही है। फ्रंट लाइन वर्कर्स द्वारा जो भी कोरोना काल मे मेहनत की गयी वह सराहनीय/प्रशंसनीय है। यद्यपि टीका लगवाने के बावजूद भी हम सबको सतर्क/सुरक्षित रहना है और इसके साथ यह अपील की गयी कि जो भी टीका लगवा रहे है वो मास्क लगाए, सेनेटाइजर का प्रयोग करे। सोशल डिस्टसिंग का पालन अवश्य करें तथा अपने आप को सुरक्षित रखते हुए दूसरो को भी सुरक्षित रखे। जब तक इस टीकाकरण अभियान के तहत सभी लोगो का टीकाकरण नही हो जाता है। तब तक सभी प्रकार की सावधानियां/सतर्कता अवश्य बरते तथा टीकाकरण के सम्बंध में जो भी भ्रामक/अफवाह प्रसारित की जा रही है, उस पर बिल्कुल भी ध्यान न दे।
आईजी रेंज प्रयागराज द्वारा बताया गया, कि टीकाकरण स्थल पूरी तरह से स्वच्छ/सुरक्षित एवं चिकित्सकों की देख-रेख में है। स्वास्थ्यकर्मी पूरी तरह से प्रशिक्षित है और 1 व्यक्ति 1 सिरिंज के नियम का पालन किया जा रहा है। यह टीका तभी प्रभावी होगा जब सभी लोग इसकी दोनो खुराक लेगे। टीकाकरण के बाद 30 मिनट तक निगरानी कक्ष में चिकित्सको की देख रेख में रोका जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...