मंगलवार, 2 मार्च 2021

लाठियों के विरोध में पार्टी ने फूंका सरकार का पुतला

पंकज कपूर  
हल्द्वानी। विधानसभा घेराव करने भराड़ीसैंड़ जा रहे सैकड़ों लोगों पर उत्तराखंड पुलिस द्वारा भांजी गई लाठियों के विरोध में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व जिला समन्वयक समित टिक्कू के साथ आप कार्यकर्ताओं ने मंगलवार दोपहर 1ः00 बजे बुद्ध पार्क, तिकोनिया, हल्द्वानी में भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आप नेता समित टिक्कू ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की घटना निंदनीय व दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा की सरकार केन्द्र में हो या राज्यों में जनता की मांगों का इसी प्रकार दमन कर रही है। साथ ही उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की। इस दौरान आप नेता समित टिक्कू, संगठन मंत्री कालाढूंगी मनोज नेगी, अब्दुल कादिर, शबाब खान, पुष्कर बिष्ट, खेम करण, शमी कुरैशी, रमेश सिंह राठौर, दिनेश जोशी, हिमांशू ठाकुर, अजय शाहू, मुकेश शर्मा आदि शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...