अश्वनी उपाध्याय
गाज़ियाबाद। रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरातफरी मच गई। जब दिल्ली-रांची स्पेशल ट्रेन से धुआँ निकलने लगा। जिला चीफ़ फायर ऑफिसर सुनील सिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर 4:50 बजे सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुँच गई। जांच में पता चला कि धुआँ उठने का कारण ट्रेन में लगी आग नहीं था। दरअसल, ट्रेन कि एक बोगी में ब्रेक जाम हो गए थे। टेकनीशियनों की मदद से ब्रेक को ठीक करने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया। अभी कुछ दिन पहले ही गाज़ियाबाद रेलवे स्टेशन पर लखनऊ शताब्दी के ब्रेक वैन में आग लग गई थी। हालांकि आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई थी मगर दमकल विभाग की 6 गाड़ियों को आग बुझाने में आधा घंटे से भी ज्यादा का समय लगा था। इस मामले की जांच में ट्रेन की पार्सल वैन में मिले बैटरी, मोबाइल क्लीनर जैसे ज्वलनशील आदि पदार्थ मिले थे। ये सामान दिल्ली से किया गया था। इस मामले में सामान को बुक करने वाले ज्ञानेंद्र पांडेय नाम के व्यक्ति को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.