अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। अगले साल हम देश की आजादी का 75वां साल मनाएंगे। आजादी के 75वें साल में सरकार कई कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। इन कार्यक्रमों के आयोजन के लिए सरकार ने 259 सदस्यीय कमेटी बनाई है। इस कमेटी के चेयरमैन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे। पीएम मोदी की अध्यक्षता में गठित इस समिति में केंद्रीय मंत्रियों के साथ ही विपक्ष के नेताओं और अन्य क्षेत्रों की हस्तियों को भी जगह दी गई है।
जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी की अध्यक्षता में गठित इस कमेटी में पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह, एचडी देवगौड़ा को शामिल किया गया है। इस कमेटी में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वयोवृद्ध नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भी इस कमेटी में शामिल किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.