शनिवार, 13 मार्च 2021

गृहमंत्री विज की गाड़ी दिल्ली में दुर्घटनाग्रस्त हो गईं

राणा ओबराय  
चंडीगढ़। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज की गाड़ी आज शनिवार को दिल्ली में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा एएलएलएमएस हॉस्पिटल के पास हुआ। मंत्री विज एम्स में चेकअप कराने गए थे। चेकअप कराने के बाद वे हरियाणा भवन जा रहे थे, कि हादसा हो गया। हालांकि, हादसे में मंत्री विज को कोई चोट नहीं लगी। लेकिन उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। सुरक्षाकर्मियों ने तुंरत हरकत में आते हुए मंत्री विज को दूसरी गाड़ी से हरियाणा भवन पहुंचाया। यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री विज ने पूरा मामला बताया और कहा कि अचानक ब्रेक लगने से हादसा हो गया था। सब कुछ ठीक है। उन्हें किसी तरह की कोई चोट नहीं लगी है। मंत्री विज ने यह भी बताया कि वे अंबाला से गुरुग्राम करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल के बेटे की मौत पर शोक जताने आए थे। वहां से एम्स दिल्ली जांच कराने चले गए। सैंपल देने के बाद लौट रहे थे, कि हादसा हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...