मेरठ। कॉलेज की लापता छात्रा आयशा दिल्ली से बिहार पहुंच गई है। एक राहगीर के मोबाइल से उसने भाई को फोन करके मर्जी से शादी करने की बात कही है। फिलहाल पुलिस टीम बिहार के लिए रवाना हो गई है। परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में ग्राम इकला रसूलपुर निवासी आयशा मेरठ कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा है। आज गुरुवार सुबह 10 बजे से लापता है। इसे लेकर मेरठ कॉलेज के छात्र पिछले दो दिन से हंगामा-प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रा की बरामदगी को सर्विलांस समेत चार टीमें काम कर रही हैं। मेरठ पुलिस के अनुसार, छात्रा मेरठ से दिल्ली पहुंची। वहां उसने बिहार निवासी व्यक्ति को तीन हजार रुपये में मोबाइल बेचा। पुलिस ने इस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है।
पता चला है, कि छात्रा के साथ जो लड़का मौजूद है। वह बिहार में पूर्णया जिले का रहने वाला है। वह दिल्ली में नौकरी करता था। आयशा से किस तरह उसका संपर्क हुआ, यह पता नहीं चल सका है। पुलिस ने बताया, आयशा ने शनिवार को एक अज्ञात नंबर से अपने भाई को कॉल किया। भाई से कहा कि वह जिसके साथ गई है। उससे शादी करेगी और अब कभी घर लौटकर नहीं आएगी। पुलिस ने इस नंबर की पड़ताल की तो यह बिहार में एक राहगीर का पाया गया। फिलहाल पुलिस की एक टीम बिहार के लिए रवाना कर दी गई है।
एसएसपी दफ्तर पर छात्रों का प्रदर्शन
60 घंटे बाद भी आयशा की बरामदगी न होने पर मेरठ कॉलेज के छात्रों ने शनिवार को एसएसपी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। एसपी क्राइम रामअर्ज ने उन्हें भरोसा दिया कि कई पुलिस टीमें काम कर रही हैं। जल्द छात्रा को बरामद कर लिया जाएगा। इस दौरान छात्र नेता हैविन खान, अंशु मलिक, विजित तालियान, शाहनवाज शौकीन, भूरा मवाना, ताज मंसूरी, शाहरुख अहमद, अब्दुल्ला त्यागी, शादाब चौधरी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.