अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। परमार्थ समिति के तत्वाधान में शास्त्री नगर की रहने वाली पल अग्रवाल ने फरवरी में आयोजित जेईई मेंस के फर्स्ट राउंड में उत्तर प्रदेश में शीर्ष स्थान हासिल किया है। उन्होंने जेईई मेंस के फर्स्ट राउंड में 99 परसेंटाइल हासिल की है और फिटीजी में कोचिंग ले रही है। पहली बार जिले की लड़की ने जेई मेंस में प्रदेश टॉप किया है। फिलहाल पल अग्रवाल जेईई मेंस परीक्षा के तीन राउंड और जेईई एडवांस के लिए तैयारी में जुटी है। पल अग्रवाल के पिता विशाल अग्रवाल व्यापारी हैं और मां राखी अग्रवाल क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट है। परमार्थ समिति की ओर से पल अग्रवाल व समस्त पूरे परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देकर दीर्घायु की कामना की इस अवसर पर परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल ने बताया कि परमार्थ समिति के नेतृत्व में किसी भी धर्म जाति का कोई भी बच्चा बच्ची अगर शिक्षा के क्षेत्र में या मेडिकल के क्षेत्र में या किसी भी आईएसपीएस की प्रगति में आगे बढ़ती है, तो हम परमार्थ समिति के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य उनके परिवार का मान सम्मान बढ़ाने में अग्रिम भूमिका निभाता है। विश्व ब्राह्मण संघ के प्रवक्ता व परमार्थ समिति के उपाध्यक्ष बी के शर्मा हनुमान ने बताया कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमारे देश की बच्चियां अब किसी भी अग्रिम भूमिका निभाने में पीछे नहीं रहती चाहे पायलट हो डॉक्टर हो इंजीनियर हो चाहे, फोर्स में हो, हमारी बेटियों का जज्बा और हौसला देखकर अन्य बेटी और बेटाओ को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर अरविंद अग्रवाल, केराना प्रकाश चंद गुप्ता, श्यामसुंदर गुप्ता, राजीव कुमार गुप्ता, और प्रोफेसर के आर गुप्ता आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.