रविवार, 14 मार्च 2021

अवैध अतिक्रमण में हटाया गया सदियों पुराना स्थल

हरिओम उपाध्याय   
बाराबंकी। प्रदेश की योगी सरकार के निर्देश पर सड़क के आसपास सभी धार्मिक स्थलों को हटाने के आदेश का पालन शुरू हो गया है। जिसमें तहसील फतेहपुर स्थित मुंशीगंज बाजार के पास सड़क के बीचो बीच बने एक धार्मिक स्थल को आधी रात में हटा दिया गया। इसे हटाने से पहले स्थानीय प्रशासन द्वारा स्थानीय नागरिकों के बीच बैठक कर चर्चा की गई। जिसके बाद लोगों की रजामंदी लेते हुए पुलिस प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण की कार्रवाई शुरू की गई। अवैध अतिक्रमण के दिशा-निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क के बीच और किनारे बने धार्मिक स्थलों को हटाने का आदेश दिया था।
स्थानीय लोगों की माने तो यह धार्मिक स्थल करीब 100 साल पुराना था। इसे हटाने को लेकर कुछ लोगों ने विरोध भी किया लेकिन स्थानीय प्रशासन ने लोगों की भावनाओ का ध्यान रखते हुए ढांचे को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया है। इस सदियों पुरानी मजार व अवैध स्थल को हटाने में एसडीएम पंकज सिंह, क्षेत्राधिकारी योगेश कुमार, थाना प्रभारी संजय मौर्य, इंचार्ज प्रफुल्ल यादव सहित कई थानों की पुलिस मौजूद रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...