मनोज सिंह ठाकुर
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे में काम करने जा रही है। रानी मुखर्जी 'मर्दानी 2' के बाद एक बार फिर दमदार फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को स्टूडियो और एमी एंटरटेनमेंट मिलकर बनाने वाले हैं। इस फिल्म का नाम मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे रखा गया है। इस फिल्म को आशिमा छिब्बर निर्देशित करने वाली है। फिलहाल, यह फिल्म प्री-प्रोडक्शन फेज में हैं। बताया जा रहा है, कि इस फिल्म में रानी मुखर्जी एक ऐसी महिला का किरदार निभाने वाली है। जो अपनी चुनौतियों का मजबूती से सामना करती है और एक देश तक से भिड़ जाती है। रानी मुखर्जी ने कहा, "मेरे 25 साल के फिल्मी करियर में इस बार शायद मेरे करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म साइन की है। मैंने महिला केंद्रित फिल्म राजा की आएगी बारात से अपने करियर की शुरुआत की थी। अब संयोग से अपने 25 साल के फिल्मी करियर में मैंने एक बार फिर महिला केंद्रित फिल्म ही साइन की है। जो अपनी चुनौतियों से लड़ती है और एक देश से भी भिड़ जाती है। ये फिल्म सभी मांओं को समपर्ति है। ये वाकई एक शानदार स्क्रिप्ट है। जिसे मैंने काफी सालों पहले पढ़ा था। उसी वक्त मैंने इस फिल्म को करने का फैसला कर लिया था। मेरे लिए सौभाग्य है कि मैं निखिल आडवाणी की क्रिएटिव टीम से जुड़ी जिन्हें मैं कुछ कुछ होता है के वक्त से जानती हूं। उनकी कंपनी एमी एंटरटेनमेंट को बढ़ता हुआ देखकर अच्छा लगता है। मैं खुश हूं कि स्टूडियो इस पावरफुल स्क्रिप्ट के साथ जुड़े हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.