शुक्रवार, 19 मार्च 2021

हरियाणा में बनेगी सड़क, फोर-लेन किया जाएगा हाईवे

  राणा ओबराय
चंडीगढ़। हरियाणा के भिवानी से लेकर कैथल तक जींद नेशनल हाईवे को फोर-लेन किया जाएगा। ताकि, लोगों को आवागमन में सुविधा हो।
यह जानकारी हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने वीरवार को विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन सदन के एक सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में दी। डिप्टी सीएम (जिनके पास लोक निर्माण विभाग का प्रभार भी है।) ने बताया कि वे पिछले दिनों नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिले थे। जिसमें उनसे भिवानी-कैथल रोड को नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा अपने अधीन करने तथा फोर-लेन करने का आग्रह किया था। इसमें उन्हें उम्मीद है। कि केंद्र सरकार द्वारा उनके प्रस्ताव को स्वीकार कर जल्द काम चालू कर दिया जाएगा।
टूटी सड़कें होंगी ठीक
उन्होंने आगे बताया कि कैथल रोड पर जींद विधानसभा क्षेत्र के गांव अमरेड़ी व उचाना विधानसभा क्षेत्र के गांव शाहपुर के पास टूटी सड़क को ठीक करने के लिए एस्टीमेट बना कर काम को जल्द सिरे चढ़ाने के निर्देश दे दिए हैं।
दुष्यंत चौटाला ने एक अन्य विधायक द्वारा सड़कों से संबंधित पूछे गए सवाल के जवाब में बताया कि रादौर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में टूटी सड़कों को ठीक करने व चौड़ा करने का कार्य प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से हरियाणा के लिए इस योजना के तहत तीसरे चरण में 600 किलोमीटर लंबाई की सड़के बनाने, मजबूतीकरण व चौड़ा करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। इसी के अंतर्गत उक्त विधानसभा क्षेत्र की सड़कों को मजबूत किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...