बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। हजरत शहीद मरद शाह बाबा का सालाना उर्स बहादुरगंज वाकए दरगाह शरीफ मे अकीदत और ऐहतेराम के साथ मनाया गया। बड़ी तादात मे जुटे जायरीन ने बाबा के आस्ताने पर हाजरी लगाते हुए चादरपोशी गुलपोशी के साथ अकीदत का इजहार किया। बाद नमाज फजिर कुरआन ख्वानी, गुस्ल सलातो सलाम के साथ मजार पर चादरपोशी की गई।फातिहाख्वानी के साथ महफिले शमा और कव्वाली की महफिल सजी। मुतावल्ली हामिद कुरैशी की सरफरस्ती में अकीदतमन्दों ने फातेहा दिलाई वहीं लोगों मे तबर्रूक़ात भी तक़सीम किया गया। अकीदतमन्दों की जानिब से लंगर का भी एहतेमाम किया गया। जायरीनों ने मुल्क की सलामती, खैरो बरकत और सेहतयाबी की दूआ मांगी। मुतावल्ली हामिद कुरैशी के मुताबिक़ हर साल दरगार पर दूध व मेवों से भरी गागर भी चढ़ाई जाती है। उर्स मे मुख्तलिफ दरगाहों के सज्जादानशीनों ने भी शिरकत की। ओलमाओं ने भी दरगाह शरीफ मे हाज़री लगाते हुए खुसूसी दूआ की। इस मौक़े पर दरगाह के खादिम असद कुरैशी, पप्पू मोईन, हाजी अशफाक, हाफिज, रिजवान, शौकत, शाहरूक, मौलाना नादिर हुसैन, मौलाना गुलाम मुस्तफा समेत दिगर लोगों ने शिरकत की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.