पंकज कपूर
रुद्रपुर। कुर्मी महासभा के संस्थापक एवं केंद्रीय अध्यक्ष सौरभ गंगवार ने ट्रांजिस्ट कैंप श्मशान घाट रोड पर राठौर इलेक्ट्रिशन एंड फुटवियर का फीता काटकर उद्घाटन किया। केंद्रीय अध्यक्ष सौरभ गंगवार ने कहा ग्राहकों की सेवा का ख्याल रखना ही व्यवसाय की मूल साख होती है। उन्होंने राठौर इलेक्ट्रीशियन एंड फुटवियर के प्रोपराइटर अनिल कुमार राठौर को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि खुशी की बात यह है, कि आज शनिवार को युवा वर्ग स्वरोजगार से जुड़ रहा है। जो स्वयं के लिये आय के स्रोत पैदा करने के साथ ही अन्य लोगों के लिये भी रोजगार के अवसर पैदा करता है।
राठौर इलेक्ट्रीशियन एंड फुटवियर के प्रोपराइटर अनिल कुमार राठौर ने कहा की ग्राहकों को बेहतर सेवा देने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
उद्घाटन करने वालों में मौजूद कुर्मी महासभा के संस्थापक एवं केंद्रीय अध्यक्ष सौरभ गंगवार, जिला अध्यक्ष मनोहर लाल गंगवार, नरेश कुमार, रामपाल धनकर, ईश्वरी प्रसाद राठौर, सुनील राठौर, अनिल राठौर, अमर सिंह राठौर, तारावती राठौर, छत्रपति राठौर, छोटेलाल राठौर, बेचेलाल राठौर, अयोध्या प्रसाद राठौर, ओमप्रकाश राठौर, लक्ष्मी देवी राठौर, रूपा देवी राठौर, अजय राठौर, रवि राठौर, मुन्नालाल राठौर, लाखन राठौर, सूरज राठौर आदि लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.