बुधवार, 24 मार्च 2021

सीएम योगी ने उच्च अधिकारियों के साथ की बैठक

हरिओम उपाध्याय  
लखनऊ। उत्तर-प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद सोमवार देर रात सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के उच्च अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग में राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति का जायजा लिया गया और इसके मुताबिक, कई अहम फैसले लिए गए। इस मीटिंग में फैसला लिया गया है। कि कक्षा एक से आठ तक के सभी परिषदीय और निजी विद्यालयों में 24 से 31 मार्च तक होली का अवकाश घोषित करने का ऐलान कर दिया गया है। हालांकि परीक्षाएं स्थगित नहीं होंगी और जहां ये जारी हैं। उन्हें ऐसे ही चालू रखा जाएगा। इस मीटिंग में गृह सचिव, डीजीपी स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन शिक्षण संस्थानों में परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। उन्हें पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णत। पालन करते हुए सम्पन्न कराया जाए। सीएम ने गांवों में ग्राम पंचायत स्तर और शहरों में वॉर्ड स्तर पर नोडल अधिकारी की तैनाती के निर्देश भी दिए हैं। इसके अलावा हर जिले में एक-एक समर्पित कोविड हॉस्पिटल बनाने के निर्देश भी दिए हैं। इसके अलावा कोरोना टीकाकरण का काम पूरी प्रतिबद्धता के साथ किए जाने के सख्त आदेश भी दिए हैं।
मीटिंग में लिए गए हैं ये 10 फैसले...
1. सीएम योगी ने कहा कि पर्व और त्योहारों को मनाने पर कोई रोक नहीं है। लेकिन कोरोना के हालतों को देखते हुए लोग खुद सतर्कता बरतें बिना स्थानीय प्रशासन की पूर्वानुमति के कोई भी जुलूस तथा कार्यक्रम या सार्वजनिक समारोह आयोजित न किए जाएं।
2. कोरोना संक्रमण पर नज़र रखने के लिए ग्रामीण इलाकों में हर ग्राम पंचायत के लेवल पर और शहरों में वार्ड स्तर पर नोडल अधिकारी या कर्मचारी की तैनात होंगे।
3. इन नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी कि संदिग्ध रोगी पाए जाने पर रोगियों को क्वारंटीन करने की व्यवस्था करें और आरटीपीसीआर जांच कराते हुए कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार आगे की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
4. सीएम ने आदेश दिए हैं। कि हर जनपद में एक-एक डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल चालू किया जाए और इसके लिए जरूरी स्टाफ की भी तैनाती की जाए।
5. सार्वजनिक आयोजनों से बचें और अगर ये हो भी रहे हैं। तो कोविड नियमों का पूरा पालन कियका जाए। इन आयोजनों में हाई रिस्क कैटेगरी जैसे 10 वर्ष से कम उम्र बच्चों और 60 वर्ष से अधिक के वृद्धजन, एक से अधिक गम्भीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों आदि को शामिल होने से रोका जाए। इन आयोजनों मेंकोविड प्रोटोकॉल, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन हो। 
6. जिन एजुकेशनल इंस्टीटयूशन में परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। वहां सब कुछ सामान्य रहेगा। हालांकि कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जाए।
7. इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटरमें प्रतिदिन कोविड-19 संबंधी समीक्षाएं अधिकारी सुनिश्चित करें।
8. कोविड वैक्सीनेशन प्रोग्राम को पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूरा किया जाए और वैक्सीन खराब होने से बचाई जाए।
9. ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट और अन्य संस्थानों में बाहर से आने वाले लोगों पर नज़र रखी जाए।
10. जेलों में भी कोविड नियमों का पालन हो और पेशी के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ही इस्तेमाल की जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...