शुक्रवार, 26 मार्च 2021

सीएम भूपेश ने गुवाहाटी में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, गठबंधन

रायपुर। असम में पहले चरण का चुनावी शोर थम चूका है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार शाम 7 बजे रायपुर लौटेंगे। इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने गुवाहाटी में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि असम में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। जो असम की जनता से किए पांच वादों को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा कभी काम के दम पर वोट नहीं मांगती। हमेशा भय और दहशत पैदा कर वोट मांगती है। असम में भाजपा की सरकार ने कोई भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया। इससे असम का विकास कई साल पीछे हो गया। सीएम ने कहा कि भाजपा के नेता सीएए लागू करने के मुद्दे पर कन्फ्यूज हैं। बंगाल में सीएए लागू करने की घोषणा करते हैं। असम में सीएए पर गोलमोल चर्चा करते हैं। तो वही तमिलनाडु में भाजपा नेता सीएए लागू नहीं होने की बात करते हैं। बता दें कि कल यानी शनिवार 27 मार्च को पहले चरण का वोटिंग है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...