स्पा सेंटर में मसाज करवाने के नाम पर चलता था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने मारा छापा तो हुआ खुलासा
हिसार। स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चलाने का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। मामला हरियाणा के हिसार जिले अग्रोहा का है। यहां के सिरसा रोड पर स्पा एंव सैलून सेंटर के नाम पर देह व्यापार करवाने वाले सपा सेंटर संचालक को पुलिस टीम ने रंगें हाथों काबू किया है। डीएसपी अशोक के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि अग्रोहा के सिरसा रोड पर ए-वन-सैलून एंड स्पा सेंटर पर बाहर से लड़कियां लाकर उनसे देहव्यापार करवाया जाता है। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम के सदस्य इंस्पेक्टर सरोज, पीएसआइ संदीप, एसआइ महेंद्र, एएसआइ मांगेराम, एचसी मक्खन, एचसी विजेश्वर, ईएचसी सुनील ने एक टीम बनाई।
इसके बाद स्पा सेंटर पर डीएसपी के आदेशानुसार पुलिसकर्मी पीएसआइ संदीप को 500- 500 के 4 नोटों पर हस्ताक्षर करके ग्राहक को स्पा सेंटर में भेजा। पुलिस की टीम के सदस्य दुकान के पास इशारे का इंतजार करने लगे। वहां पर काउंटर पर मैनेजर बैठा था। बोगस ग्राहक ने मैनेजर से जिस्मफरोशी के लिए लड़की की डिमांड रखी तो मैनेजर ने हां कर दी और ₹2000 मैनेजर को दे दिए तो नोट गल्ले में रख लिये। इतने में ही पुलिस कर्मी संदीप कुमार का इशारा पाते ही बाकि टीम ने स्पा सेंटर पर छापेमारी कर कांउटर की दराज में रखे हस्ताक्षर युक्त दो हजार के नोट बरामद कर स्पा मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस टीम ने चारों नोटो के नंबर और हस्ताक्षर की जांच की तो चारों हस्ताक्षर वाले मिले।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.