सोमवार, 1 मार्च 2021

आप पार्टी को झटका, बहुत महंगी हुई रसोई गैस

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। मार्च महीने ने पहले ही दिन आम आदमी को एक बड़ा झटका दिया है। एक बार फिर से एलपीजी गैस सिलिंडर  की कीमत में उछाल आया है। एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में सोमवार को फिर से 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई। महज तीन दिन पहले कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। हफ्ते भर के भीतर दो बार की कीमत में इजाफा हुआ है। बता दें कि अब 14.2 किलोग्राम वाले नॉन सब्सिडी एलपीजी गैस सिलिंडर  के लिए आपको 25 रुपए और चुकाने होंगे। इसी के साथ कीमत में बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में घरेलू गैस का रेट 794 से बढ़कर 819 रुपए हो गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-374, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. शुक्रवार, दिसंबर 27, 2024 3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, त...