सोमवार, 8 मार्च 2021

बिहार: विधान परिषद में सीएम ने पार्षद को डांटा

अविनाश श्रीवास्तव  

पटना। विधान परिषद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुस्सा गए। इसके बाद उन्होंने सदन में ही राजद विधान पार्षद सुबोध राय को जमकर डांटा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले नियम सीखिए उसके बाद बोलिये। सभापति से भी ऐसे विधान पार्षदों को नियम के बारे में जानकारी देने का आग्रह किया।

दरअसल, ग्रामीण विकास मंत्री जब सदन में जवाब दे रहे थे उसी दौरान राजद एमएलसी सुबोध राय ने टोका-टोकी शुरू कर दी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने आपा खो दिया और खड़े होकर एमएलसी सुबोध राय की जमकर खबर ली। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि पहले नियम सीखिए उसके बाद बोलिए। सीएम नीतीश ने सभापति से भी कहा कि आसन की तरफ से भी ऐसे सदस्यों को नियम के बारे में बताया जाना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...