कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार अपराह्न को कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड ग्राउंड में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। राज्य में विधानसभा चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तिथियों की घोषणा के बाद मोदी की यह पहली रैली है। हालांकि प्रधानमंत्री पिछले कुछ महीनों से कई बार राज्य का दौरा कर चुके हैं। मोदी का अपराह्न दो बजे रैली संबोधित करने का कार्यक्रम है। मोदी 29 अप्रैल को अंतिम चरण तक राज्य में 20 से अधिक रैलियां को संबोधित करने वाले हैं। प्रधानमंत्री की रैली को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार स्थिति की निगरानी के लिए पुलिस ड्रोन कैमरों का उपयोग करेगी। सुरक्षा के लिहाज से शहर भर में 1,500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
गौरतलब है। कि पश्चिम बंगाल में राज्य विधानसभ के चुनाव आठ चरणों में होने वाले है। राज्य में पहले चरण को चुनाव 27 मार्च से और अंतिम चरण को मतदान 29 अप्रैल को होने वाला है। और राज्य की कुल 294 सीटों को परिणाम दो मई को घोषित किया जाएगा।
भाजपा में शामिल हुए मिथुन चक्रवर्ती
अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ब्रिगेड परेड मैदान में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहीं आज एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने अन्य नेताओं की उपस्थिति में मिथुन चक्रवर्ती का पार्टी में स्वागत किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मुंबई में अभिनेता के आवास पर पिछले महीने उनसे मुलाकात की थी। इसके बाद उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें शुरू हो गयी थीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.