बुधवार, 3 मार्च 2021

‘धमाका’ फिल्म में एंकर का किरदार निभाएगा कार्तिक

मनोज सिंह ठाकुर  

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म धमाका का टीजर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के टीजर में कार्तिक आर्यन एक न्यूज एंकर के किरदार में नजर आ रहे हैं। वह अपने स्टूडियो में कैमरे के सामने बैठे हुए चिल्लाते नजर आ रहे हैं। वह न्यूजरुम में बैठकर बोलते हैं, बंद करो, ये कैमरा बंद करो। ये शो मुझसे नहीं होगा। लेकिन सामने खड़ी टीम उनका हौसला बढ़ाती है और टीजर के आखिरी में कार्तिक कहते हैं। मैं हूं अर्जुन पाठक भरोसा 24/7 से जो भी कहूंगा सच कहूंगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-374, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. शुक्रवार, दिसंबर 27, 2024 3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, त...