शुक्रवार, 12 मार्च 2021

लव मैरिज से नाराज भाईं ने जीजा की हत्या की

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां अपनी बहन की लव मैरिज से नाराज उसके भाई ने अपने जीजा की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और कटी हुई गर्दन लेकर खुद थाने जाकर सरेंडर कर दिया। घटना की जानकारी जब उसकी बहन को मिली तो उसने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र की है। शुक्रवार सुबह अचानक एक शख्स बोरी में एक कटी हुई गर्दन लेकर थाने पहुंच गया। उसने थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को बताया, कि उसने बृजेश नाम के एक युवक की हत्या कर दी है। गर्दन वह लेकर आ गया है, जबकि धड़ एक खेत में पड़ा है। पुलिस जब उसके बताए स्थान पर पहुंची, तो वहां एक युवक का धड़ पड़ा था जिसके हाथ भी कटे हुए थे। पुलिस ने आरोपी युवक को तुरंत हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसका नाम धीरज शुक्ला है। उसकी पिछले कई साल से बृजेश बर्मन नाम के युवक से दोस्ती थी। कुछ महीने पहले बृजेश ने धीरज की बहन पूजा के साथ भाग कर लव मैरिज कर ली थी। इसके बाद से ही धीरज नाराज था और मौके की फिराक में था ताकि बृजेश से बदला ले सके। गुरुवार को मौका पाते ही धीरज ने बृजेश की हत्या कर दी।

इस घटना का दुःखद पहलू यह है कि जब बृजेश की पत्नी और आरोपी धीरज की बहन पूजा को जैसे ही मालूम हुआ कि उसके भाई ने पति की हत्या कर दी है, तो उसने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सीएसपी रवि चौहान के मुताबिक पूजा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है क्योंकि पुलिस उसकी मौत को संदिग्ध मान कर चल रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...