शनिवार, 27 मार्च 2021

आर्मी हॉस्पिटल से ऐम्स रेफर किए गए राष्ट्रपति कोविंद


अकांशु उपाध्याय       

 नई दिल्ली। तबीयत बिगड़ने के बाद दिल्ली के आर्मी अस्पताल में एडमिट राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एम्स के लिए रेफर कर दिया गया है। आर्मी अस्पताल की ओर से शनिवार को ये जानकारी दी गई है। आर्मी अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया है, कि राष्ट्रपति की हालत स्थिर है लेकिन उनकी कुछ और जांच होनी हैं। ऐसे में उनको एम्स रेफर किया गया है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राष्ट्रपति के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी। पीएम इस समय बांग्लादेश के दौरे पर हैं। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के बेटे से फोन पर बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। बता दें कि शुक्रवार को अचानक ही राष्ट्रपति की तबीयत खराब हुई थी। गुरुवार को उन्होंने केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से मुलाकात कीी थी। और उनकी सेहत एकदम ठीक थी। शुक्रवार को उन्हें दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सेना के आर्मी हॉस्पिटल जाकर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की स्वास्थ्य की जानकारी ली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...