राणा ओबराय
चंडीगढ़। हरियाणा में किसान आंदोलन को लेकर महिलाओं की पंचायत जींद में आयोजित की गई। इस दौरान महिलाओं ने नेताओं पर जमकर तीर छोड़े। इस दौरान भाजपा-जजपा नेताओं के गांवों में ना घुसने देने के लिए कहा गया।
महिला पंचायत को संबोधित करते हुए इनेलो नेत्री सुनैना चौटाला ने कहा कि भाजपा और जजपा नेताओं को आदत पड़ गई है। अब ये गांव में घुसे तो महिलाएं लठों को तेल लगाकर रखें और इनको भगाने का काम करें। वहीं कार्यक्रम में पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री सोनिया मान ने महिलाओं से आह्वान किया वे आंदोलन में आगे रहें। साथ ही उन्होंने पुरुषों से भी कहा कि वे अपने वोट की कीमत पहचानें। पव्वे के चक्कर में वोट न दें।
सुनैना ने कहा कि आज राजनीतिक दलों की नहीं सभी नेताओं की बात हो रही है। जो लोग आज कुर्सी से चिपक कर बैठे हैं। उन्हें सोचना चाहिए कि वे किसानों के वोट के कारण ही कुर्सी तक पहुंचे हैं।
चौटाला ने कहा जब पहली बार पशु खेत में घुसता है। तो उसे सिर्फ हल्ला कर भगा दिया जाता है। लेकिन यदि पशु बार-बार खेत में आता है तो उसका इलाज लठ से ही होता है।
ऐसे ही प्रदेश व केंद्र की सरकारों को अब किसानों को नुकसान करने की आदत पड़ गई है। यह हिल गए हैं। इनको भगाने के लिए महिलाओं को लठ को तेल लगा कर अपने सिरहाने रखना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.