श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सीमांत जिले कुपवाड़ा में शुक्रवार को आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों की त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) के वाहन को निशाना बनाकर हथगोला फेंका। आधिकारिक सूत्रो ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने आज कुपवाड़ा में भीड़भाड़ वाले बस स्टैंड के पास क्यूआरटी के एक वाहन की ओर हथगोला फेंका हालांकि इसमें विस्फोट नहीं हुआ। इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने हथगोला को निष्क्रिय कर दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकवादियों की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.