सोमवार, 22 मार्च 2021

चुनाव: मतदाताओं की संख्या आबादी से ज्यादा

अश्वनी उपाध्याय        

गाज़ियाबाद। जिले में पंचायत चुनाव को लेकर जारी आरक्षण सूची पर अब तक 22 आपत्तियां आ चुकी हैं। आपत्तियों में किसी ने सीट के आरक्षण का आधार गलत बताया है तो किसी ने कहा है, कि वर्तमान में मतदाताओं की संख्या आबादी से ज्यादा है। अगर बच्चों की संख्या भी इसमें जोड़ ली गई तो आबादी की संख्या और अधिक हो जाएगी। अभय त्यागी सोमवार को शाहपुर निज मोरटा गांव से आरक्षण सूची पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए विकास भवन पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनके गांव की आबादी 3,152 दिखाई गई है। जबकि वर्तमान में आबादी चार हजार के करीब है। कुछ अन्य लोग भी आपत्ति दर्ज कराने के लिए पहुंचे। उनका कहना है कि शाहपुर निज मोरटा ही नहीं डासना सहित कई अन्य ग्राम पंचायत में आरक्षण सूची तैयार करने के लिए दिखाई गई आबादी से ज्यादा तो वर्तमान में मतदाता हैं। अधिकारियों का कहना है कि आबादी की संख्या बढ़ी है, लेकिन 2011 के बाद जनगणना न होने के कारण आबादी का डाटा पुराना है। इसी वजह से आरक्षण सूची 2011 की जनगणना के आंकड़ों की मदद से तैयार की गई है। इस संबंध में शासनादेश भी जारी हुआ है। जबकि नए आंकड़ों में मतदाताओं की संख्या 2011 के मतदाताओं की संख्या से ज्यादा है। एडीपीआरओ मनोज त्यागी ने कहा कि आरक्षण सूची शासनादेश के आधार पर बनाई गई है। जो आपत्तियां आई हैं, उनका निस्तारण कराकर 26 मार्च को अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...