सोमवार, 8 मार्च 2021

शिवरात्रि के उपलक्ष्य में प्रीति भोज का आयोजन

राणा ओबराय   
लुधियाना। शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की ओर से शिवरात्रि शोभायात्रा के उपलक्ष्य मे प्रीति भोज का आयोजन वीनू कांसल और चीनू कांसल के नेतृत्व में केसर गंज रोड पर किया गया। इस मौके प्रधान सुनील मेहरा ने बताया कि इस 33वीं विशाल शोभायात्रा का शुभारंभ गोशाला रोड स्थित शिव मंदिर से भगवान भोले नाथ का पूजन कर किया जाएगा। शोभायात्रा में तीन रथ एक बाला का रथ, एक गणपति का रथ और भगवान भोलेनाथ का चांदी का रथ होगा। शोभायात्रा गोशाला रोड स्थित शिव मंदिर से घाटी मोहल्ला चौक, बाजवा नगर, दरेसी रोड पहुंचेगी। उसके बाद फिर यह विशाल रथयात्रा का रूप लेकर सब्जी मंडी चौक, माता रानी चौक, घंटाघर चौक, अकाल मार्केट, किताब बाजार, साबुन बाजार, गुड़मंडी, चौड़ा बाजार, घासमंडी चौक, निक्कामल चौक, माता वैष्णो देवी मंदिर डिवीजन नंबर 3, ख्वाजा कोठी चौक, प्राचीन संगला वाला शिवाला मंदिर से होकर गोघाट स्थित शिव मंदिर में महाआरती के साथ संपन्न होगी। उन्होंने कहा कि घंटाघर चौक, माता रानी चौक, संगला वाला शिवाला में तीनों रथों की महाआरती की जाएगी। इस अवसर पर सुनील मेहरा, कमल गुप्ता, गुलशन टंडन, अश्वनी महाजन, अमित गुप्ता, राजन अरोड़ा, हितेश शर्मा, डिप्टी कपूर, कृष्ण लाल, राकेश वोहरा, वेद भंडारी, बृज मोहन महंत, जतिद्र नंदा, पवन मल्होत्रा, काला वशिष्ठ, मनजीत सिंह जग्गी, संजीव सूद, उमेश सोनी, राजीव अरोड़ा उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...