गुरुवार, 11 मार्च 2021

'महाशिवरात्रि' पर भ्रमण कर एसपी ने लिया जायजा

कौशाम्बी। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित मंदिरों में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया है। भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक कोखराज क्षेत्र के संदीपन घाट स्थित शिव मंदिर पहुंचे और वहां की स्थिति का जायजा लिया। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पुलिस अधीक्षक संदीपन घाट पर अचानक पहुंच गए। संदीपन घाट पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने घाट व मेले का निरीक्षण किया। साथ मे एसओ कोखराज प्रदीप कुमार रॉय भी अपने हमराहियों के साथ मेला में शांति व्यवस्था का जायजा लेते रहे। गंगा नदी के पवित्र जल में स्नान कर रहे शिव भक्तों को गहरे जल की तरफ न जाने के लिए पुलिस ने सलाह दी है। जिससे कोई भी अप्रिय घटना न घटे। पुलिस अधीक्षक पूरा मुफ्ती थाना क्षेत्र के काजीपुर स्थित शिव मंदिर पहुंचे और वहां भी शिवरात्रि के पर्व की अमन चैन का जायजा लिया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा, कि लोग प्रसन्नता के साथ शिवरात्रि के पर्व को मनाए। इस मौके पर पुलिस भी साथ में मौजूद रही।
अजीत कुशवाहा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...