गोरखपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रवास के दौरान गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम में जनता दरबार लगाया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं औऱ समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही साथ अधिकारियों को जनता की समस्याओं के समाधान को लेकर संजीदा रहने की नसीहत भी दी। योगी ने कहा कि जनता की समस्याओं का निपटारा करने में अधिकारी लापरवाही न बरतें।इससे पहले मुख्यमंत्री ने सुबह गुरु गोरखनाथ औऱ ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आराधना की। मन्दिर परिसर का भ्रमण करने के बाद वह गोशाला गए और गायों के बीच आधा घण्टा गुजारा। करीब आठ बजे वह हिन्दू सेवाश्रम पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में फरियादी तड़के से उनका इंतजार कर रहे थे।
मुख्यमंत्री हर फरियादी के पास गए और उनकी समस्या सुनी। फरियादियों ने अपनी समस्या का जो पत्र उन्हें दिया मुख्यमंत्री उसे तत्काल अधिकारियों को यह कहकर देते गए कि समस्या समाधान में किसी तरह की हीला-हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस दौरान एडीजी जोन अखिल कुमार आईजी रेंज गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर राजेश मोदक डी राव, मंडलायुक्त जयंत नालिर्कर, जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन, डीआईजी/ एसएसपी जोगिंदर कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार, एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव, सीओ गोरखनाथ रत्नेश सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.