मंगलवार, 16 मार्च 2021

अस्पताल में जल्द हो बर्न यूनिट की स्थापना: मांग

अश्वनी उपाध्याय    

गाजियाबाद। राष्ट्रीय व्यापार मण्डल की पश्चिमी उत्तर प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष पंडित अशोक भारतीय ने मांग की है, कि गाज़ियाबाद जिला अस्पताल में जल्द-से-जल्द बर्न यूनिट की स्थापना की जाए। रामलीला मैदान घंटाघर स्थित जानकी भवन में आयोजित राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के व्यापारिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने मांग की, है कि नगर निगम द्वारा हाउस टैक्स और दुकानों के किराए में प्रस्तावित वृद्धि को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए। व्यापारियों को संबोधित करते हुए मेरठ मण्डल के महामंत्री प्रदीप चौधरी ने कहा है, कि यदि हमें लॉकडाउन से बचना है तो बेहद सावधान रहने की आवश्यकता है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हमें सोशल डिस्टेसिंग का कड़ाई से पालन करना होगा। उन्होंने सभी साथी व्यापारियों से अपील की कि वे जल्द से जल्द कोरोना का टीका लगवा लें। सम्मेलन में गाज़ियाबाद में बढ़ती हुई व्यापारियों की समस्याओं को यथाशीघ्र दूर करने के लिए जनपद को पाँच भागों में विभाजित कर संगठन को मजबूत करने पर निर्णय लिया गया। व्यापारी अब पुराना गाज़ियाबाद, नया गाज़ियाबाद, विजय नगर, ट्रांस हिंडन और साहिबाबाद में संगठन के विस्तार के लिए काम करेंगे। संगठन के विस्तार के लिए राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के सभी पदाधिकारियों ने सर्व सम्मति से समाजसेवी व दो बार पार्षद रहे मुनेन्द्र आर्य को पुराना गाज़ियाबाद क्षेत्र का अध्यक्ष बना कर उनसे अपनी कमेटी बनाने का अनुरोध किया है। इसी प्रकार साहिबाबाद के मजबूत व्यापारी नेता प्रवीण भाटी को साहिबाबाद क्षेत्र की ज़िम्मेदारी दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...