अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। लोनी की उप जिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला ने आज शुक्रवार को हकीकतपुर और खानपुर मे ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर बैठक की गई। इस बैठक का उद्देश्य पंचायत चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी ग्राम वासियों को उप जिलाधिकारी, लोनी शुभांगी शुक्ला ने अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार का आपको प्रलोभन किया जा रहा हो तो कृपया प्रशासन को अवगत कराएं। साथ ही उप जिलाधिकारी लोनी ने ग्राम वासियों से अपील करते हुए कहा कि ग्राम में शराब अवैध रूप से वितरित की जा रही हो तो गोपनीय रूप से सूचित कर सकते हैं। ग्राम के स्थानीय लोगों ने सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन को शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव आयोजित करने के लिए पूरा सहयोग दिया जाएगा। इस अवसर पर सीओ सहित संबंधित उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.