बुधवार, 10 मार्च 2021

मुंबई: 'तेरे दिल में’ के सीक्वल में काम करेंगी कृति

मनोज सिंह ठाकुर   
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ के सीक्वल में काम करती नजर आ सकती है। वर्ष 2001 में प्रदर्शित ‘रहना है। तेरे दिल में’ में आर. माधवन, दीया मिर्जा और सैफ अली खान ने मुख्य भूमिका निभायी थी। फिल्ममेकर वासु भगनानी के बेटे जैकी भगनानी इस फिल्म का सीक्वल बनाने की तैयारी में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि जैकी भगनानी फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ को फिर से बनाना चाहते हैं जिसमें वह फिर से आर. माधवन, दीया मिर्जा और सैफ अली खान को लेना चाहते थे। शुरुआती प्लान के मुताबिक वह 20 साल के बाद की कहानी दिखाना चाहते हैं। जैकी करीब एक साल से इस फिल्म की कास्टिंग पर काम कर रहे हैं। हालांकि माधवन, सैफ और दीया को फिर से एक साथ लाना उनके लिए मुमकिन नहीं हो पा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...