अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली/ बीजिंग। क्वॉड देशों की शुक्रवार को हुई पहली बैठक को लेकर चीन की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया आई है। क्वॉड समूह में अमेरिका, भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं। इसके अलावा, अमेरिकी रक्षा मंत्री इसी हफ्ते जापान, दक्षिण कोरिया और भारत के दौरे पर भी आने वाले हैं। इसे लेकर भी चीन की बेचैनी साफ दिखाई दी। चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि ऐसे छोटे समूहों को बनाने से अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था तबाह हो जाएगी। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान से रॉयटर्स न्यूज एजेंसी ने सवाल किया था। "क्वॉड देशों ने 12 मार्च को अपनी पहली समिट की।अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सलिविन ने एक बयान में कहा कि चारों देशों के नेताओं ने चीन के खतरे पर चर्चा की और उन्हें भरोसा है कि लोकतंत्र चीन की तानाशाही को जड़ से खत्म करने में कामयाब रहेगा।इसे लेकर आप क्या कहना चाहेंगे ?"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.