अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा मंगलवार को “संस्था आपके द्वार” कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सभी फुटकर दवा व्यापारियों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। जिसके अंतर्गत विभिन्न बिंदुओं पर ध्यानाकर्षण कराया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष राज देव त्यागी द्वारा जिला एमएमजी हॉस्पिटल के गेट पर स्थित उदय मेडिकल स्टोर पर किया गया। उन्होंने बताया कि फुटकर दवा व्यापारियों को जागरूक किया जाएगा। उन्हें कोविड-19 (कोरोना वायरस) व क्षय रोग (टीबी) आदि की जानकारी दी जाएगी। संस्था अध्यक्ष राजदेव त्यागी ने बताया कि नींद की दवाओं का विक्रय डॉक्टर के पर्चे पर करने, रिकार्ड सुरक्षित रखने, प्रतिष्ठान में साफ-सफाई रखने और एक्सपायरी दवाओं का स्थान सुनिश्चित करने और फ्रिज की दवाओं का भंडारण फ्रिज में सुनिश्चित करने और प्रतिस्पर्धा से बचने व 2 गज की दूरी का पालन करने जैसे बिंदुओं से व्यापारियों को अवगत कराया जाएगा। त्यागी का कहना है कि दवा का व्यापार, व्यापार ही नहीं मानव सेवा भी है। कार्यक्रम में केमिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री आर पचोरी, कोषाध्यक्ष अश्वनी कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप गर्ग, वरिष्ठ मंत्री अमित बंसल, उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता, मनीष गर्ग, संजीव शर्मा, संयुक्त सचिव तुषार अरोड़ा, अमित गुप्ता, आयुष सिंघल, योगेश मित्तल, संगठन मंत्री आलोक त्यागी, संजीव देव कमल, साजिद खान, मंत्री पंकज गर्ग, शैलेश सैनी, विजय कुमार, डी.के. चौहान, बलदेव राज आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.