मेरठ। बामसेफ एवं आप सूट संगठन कैडर बेस 85 परसेंट मूल निवासियों का संगठन है। मुस्लिम सिख बौद्ध लिंगायत आदि शब्द खून के भाई हैं और किसी भी समानता मसा बाद वाले धर्म के लोगों का शोषण नहीं होने दिया जाएगा। भारतीय संविधान में सबको समान अधिकार है।
बामसेफ और बहुजन क्रांति मोर्चा आप सूट संगठनों का मेरठ मंडल समीक्षा बैठक का कार्यक्रम चेंबर ऑफ कॉमर्स दिल्ली रोड पर सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मा वामन मेश्राम ने की और संचालन एडवोकेट आयु संघमित्रा गौतम ने किया। बहुजन समाज के उत्थान के लिए प्रो राजेन्द्र यादव, डा एस पी सिंह, एड मुकेश कुमार, मनोज कुमार पासी, एड रियासत अली, डा हितेश सेतवार, मुफ्ती मोहम्मद जुनेद, आदि ने अपने अपने विचार रखे बामसेफ की विचार धारा से जुड़कर गणतंत्र भारत देश मे व्यवस्था सुचारू रूप से करने कराने के लिए जागरूक रहकर समाज को सुरक्षित रखना अपना कर्तव्य का पालन करने के लिए सहयोग करने का आह्वान किया।
बामसेफ राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय वामन मेश्राम जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि 85% बहुजन मूल निवासियों को समानता का अधिकार दिलाने के लिए बहुजन के लोगों की जन जाग्रति हेतु तमाम देश मे अभियान चलाया जा रहा है। बाबा फूले राव एवं डा बाबा भीमराव अम्बेडकर जयंती 14 अप्रैल को एक लाख एक हजार गांव मे न्याय पंचायतों में मनाई जाएगी। आज भी अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछडी जाति अतिपिछडे मुस्लिम अल्पसंख्यक सिख ईसाई बौद्ध लिन्गायत आदि मूल निवासी आजाद भारत में आजाद नही है।
जब जन आन्दोलन 85% करेगा तब विदेशी ब्राह्मणवादी किधर जाएगा? आज मजदूर किसान मजलूमों को सताया जा रहा है। सी ए ए एन आर सी एन पी आर आन्दोलन में मेरठ के 6 मुस्लिम आन्दोलन कारियों की पुलिस प्रशासन द्वारा गोली मारकर हत्या किये जाने पर निन्दा जाहिर की। आन वाले वक्त में 85% मूल निवासियों को मिलकर रहने का आह्वान किया। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव सुनील कुमार सैनी, बामसेफ के राजबीर सिंह डा सूरज पाल सिंह संजय कुमार मनोज कुमार राष्ट्रीय किसान मोर्चा के राम सिन्गार, चौधरी इस्तयाक, जबर पाल सिंह, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के मुफ्ती मोहम्मद जुनैद कारी मोहम्मद नौशाद मौलाना शोएब मौलाना शाहनवाज डॉक्टर फारूक मौलाना इस्तकार,इम्पा से डा खुर्शीद डा इरशाद डा आयु सुनीता, डा रजकुमार आइ एल ए से एड मुकेश एड अतर सिंह गुप्ता एडवोकेट तौफीक एड फहीम एड सलीम अहमद एड रियासत अली, टीचर्स महीपाल सूरज पाल सिंह, इकरामुद्दीन नारद गौतम, महेश कुमार वर्मा, मनोज कुमार संजय बौद्ध असलम इदरीशी महराज सैफी अनुसूचित जाति वर्ग मोर्चा के दिनेश कुमार सतीश पंचम प्रेमपाल बौद्धिष्ट इन्टरनेशनल नेटवर्क से राहुल खेडा महेश बौद्ध प्रदीप कुमार बौद्ध अरुण चन्द्र भूषण बौद्ध राकेश मुकेश कुमार गौतम बहुजन क्रांति मोर्चा के डॉ एस पी सिंह सबर पाल सिंह सुनील कुमार सैनी सुमित कश्यप महेश भड़ाना रुकन पाल गुर्जर पवन कुमार गुर्जर अतुल खटीक राजीव मोघा, नसीर अहमद बहुजन मुक्ति मोर्चा के शेरशाह इंद्रपाल सिंह लोकेश जाटव भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष करार हुसैन बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आर डी गादरे प्रदेश उपाध्यक्ष जनाब एडवोकेट मुकेश कुमार मेरठ जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह सूफी अमजद अली लुकमान सतेन्द्र गौतम मनोज कुमार जाटव सतेन्द्र कुमार जाटव आदि संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.