बुधवार, 24 मार्च 2021

ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर, उड़े परखच्चे

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। उत्तर-प्रदेश के जनपद के थाना देहात क्षेत्र के किठौर मार्ग पर अतराडा गांव के नजदीक फ्लाई ओवर पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते कार के परखच्चे उड़ गए तो वही, कार सवार आशिफ पुत्र मोबीन आयु करीब 21 वर्ष निवासी ईदगाह रोड जनपद, सोनू पुत्र अनीश आयु करीब 24 वर्ष निवासी श्यामपुर पार्क
साहिबाबाद, तालिब पुत्र ताहिर आयु करीब 22 वर्ष निवासी मस्जिद पूरा, सोनू पुत्र मोहम्मद मोबिन आयु करीब 17 वर्ष निवासी पुरानी चुंगी बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें मौके पर पहुंची। पुलिस ने निकट के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने तालिब और सोनू की गंभीर हालत के चलते दोनों को मेरठ के लिए रेफर कर दिया तो वही, आसिफ एवं सोनू को उपचार किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

किसानों से बातचीत करें तीनों प्राधिकरण: टिकैत

किसानों से बातचीत करें तीनों प्राधिकरण: टिकैत  विजय भाटी  गौतमबुद्ध नगर। संयुक्त क‍िसान मोर्चे की ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर महापंचायत शु...