सोमवार, 15 मार्च 2021

कौशाम्बी: प्रांतीय महामंत्री रमेश का हुआ स्वागत

कौशाम्बी। उत्तर-प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का त्रैवार्षिक वर्ष पूर्ण होने पर लखनऊ में 20 वां प्रांतीय निर्वाचन सम्पन्न हुआ था। जिसमे हिस्सा लेने के लिये प्रदेश के कोने कोने से व्यापारी नेता पहुंचे थे। निर्वाचन प्रक्रिया के बाद प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल की संस्तुती पर कौशाम्बी के रमेश अग्रहरि को वरिष्ठ प्रांतीय महामंत्री पद पर मनोनयन किया गया था।
नगर पंचायत अझुवा की नवीन मंडी समिति के प्रांगड़ में अझुवा नगर के व्यापारियों ने वरिष्ठ महामंत्री रमेश अग्रहरी का जोरदार स्वागत किया। मंडी समिति से भोला चौराहे तक स्थानीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ,सदस्यों व्यापारियों ने ढोल नगाड़े ताशा पार्टी के साथ पैदल चलकर व्यापार एकता की मजबूती के लिए प्रदर्शन किया इस स्वागत समारोह कार्यक्रम में सिराथू ,देवीगंज,मंझनपुर भरवारी आदि के पदाधिकारियों और तमाम व्यापारी बंधुओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रवेश केसरवानी, व्यापार मंडल अध्यक्ष अझुवा रमेश अग्रहरी ,कपूर चन्द्र केसरवानी युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद केसरवानी, रमन केसरवानी, गंगा प्रसाद, काले राधेश्याम केसरवानी, राजाराम वैश्य चंद्रिका प्रसाद, अग्रहरी रवि अग्रहरी, उदय अग्रहरी, दीपक साहू राजेश्वर केसरवानी संजीव केसरवानी संतोष केसरवानी सहित तमाम प्रतिष्ठित पदाधिकारी, व्यापारी और समाज के गणमान्य व्यक्ति मौके पर मौजूद रहे। 
सन्तलाल मौर्य

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'राष्ट्रपति' ने विमान हादसे के लिए माफी मांगी

'राष्ट्रपति' ने विमान हादसे के लिए माफी मांगी  अखिलेश पांडेय  मॉस्को। कजाकिस्तान विमान हादसे के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुति...