मनोज सिंह ठाकुर
मुंबई। मशहूर फिल्मकार और अभिनेत्री पूजा भट्ट एक बार फिर से अभिनय की दुनिया में वापसी कर रही हैं। वह जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज बॉम्बे बेगम्स में नजर आने वाली हैं। अपनी इस सीरीज का पूजा भट्ट जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रही हैं। मशहूर फिल्मकार और अभिनेत्री पूजा भट्ट एक बार फिर से अभिनय की दुनिया में वापसी कर रही हैं। वह जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज बॉम्बे बेगम्स में नजर आने वाली हैं। अपनी इस सीरीज का पूजा भट्ट जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रही हैं। बॉम्बे बेगम्स के प्रमोशन के दौरान उन्होंने फिल्म में अपने पहले किसिंग सीन को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
पूजा भट्ट ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट बॉलीवुड हंगामा को इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में उन्होंने वेब सीरीज बॉम्बे बेगम्स के अलावा महिलाओं के मुद्दों पर भी ढेर सारी बातें कीं। इस दौरान पूजा भट्ट ने बताया कि जब उन्होंने फिल्म में अपना पहला किसिंग सीन किया था तो उनके पिता निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट ने क्या सलाह दी थी। पूजा भट्ट ने पहली बार अभिनेता संजय दत्त के साथ फिल्म सड़क में किसिंग सीन फिल्माया था।
इस किसिंग सीन को फिल्माते समय पूजा भट्ट काफी परेशान थी। तो महेश भट्ट ने उनको ऐसी सलाह दी थी। जिसे वह हमेशा याद करती हैं। पूजा भट्ट ने कहा, ‘मासूमियत का दृष्टिकोण होना चाहिए। यह पहला सबक मैंने कई साल पहले फिल्म सड़क के सेट पर सीखा था। जब मैंने अपने आइकन संजय दत्त को किस किया था। मैं 17-18 साल की थी। और मैंने उस इंसान को किस जिसका पोस्टर मैं अपने कमरे में रखती थी।
पूजा भट्ट ने आगे कहा, ‘मुझे याद है। कि इस फिल्म में किसिंग सीन से पहले मेरे पिता मुझे साइड में ले गए और मुझे कुछ ऐसा बताया जिसे में जिंदगी भर याद करती हूं। उन्होंने कहा था। कि पूजा अगर किसिंग सीन करते समय आप अश्लील महसूस करती हैं तो यह अश्लील लगेगा। किसिंग या लव सीन को मासूमियत, अनुग्रह और गरिमा के साथ करना चाहिए, क्योंकि सीन का कम्युनिकेट होना जरूरी है। पूजा भट्ट के इस खुलासे की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है।
बात करें पूजा भट्ट की वेब सीरीज बॉम्बे बेगम्स की तो इस वेब सीरीज से वह करीब 10 साल बात अभिनय की दुनिया में वापसी कर रही हैं। इस सीरीज को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को रिलीज किया जाएगा। वेब सीरीज बॉम्बे बेगम्स में पूजा भट्ट के साथ अमृता सुभाष, शहाना गोस्वामी, प्लाबिता बोरठाकुर और आध्या आनंद सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.